मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाआंें का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इन घटनाओं में फौज की नौकरी छोड़कर चोर बनने वाले आरोपी को पुलिस ने पांच लाख की नगदी, सोने-चांदी के जेवर व एक कार समेत दबोचा है।
सेना में जाकर देश की सेवा करना आज हर युवा का सपना है, जिसके लिए वह जीतोड़ मेहनत करतें है। वहीं, एक युवक जो सेना में नौकरी करता था उसने फौज की नौकरी छोड़कर चोरी का गोरख धंधा अपना लिया जो बेहद चैकाने वाली बात है। फौज की नौकरी छोड़कर चोर बनने वाला राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी नोशेरा राजौरी जेएंडके पर अंबाला पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व फौजी राजेश के निशाने पर अधिकतर फौजियों के घर ही रहते थे जिनमे यह घटना को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार आरोपी पर विभिन्न राज्यों में चोरी के कुल सोलह मुकदमें दर्ज है। वहीं, मेरठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पांच लाख की नगदी सोने-चांदी के जेवर समेत कार बरामद की है जिससे वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था।

