पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के डोरली स्थित एकता नगर से बीते 15 फरवरी से लापता 12वीं के छात्र यशराज वाल्मीकि की बरामदगी की मांग करते हुए परिजनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें युवक के दादा सोमपाल वाल्मीकि ने बताया कि उनका नाबालिग पोता यशराज वाल्मीकि पुत्र देवेन्द्र सिंह रूड़की रोड स्थित कुबैर पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है। बीती 15 फरवरी की शाम करीब 6 बजे वह घर से बाहर टहलने गया या और उसके बाद वापिस नहीं आया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने 15 फरवरी को ही थाना पल्लवपुरम में मुकदमा पंजीकृत कराया था, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। । उन्होंने आगे बताया कि 23 फरवरी को उनकी पुत्रवधु पूनम पत्नी अमित कुमार के मोबाईल पर शाम करीब 5 बजे फोन आया और प्रार्थी के पोते की पूनम से बात कराई गई, परन्तु उक्त बच्चे की आवाज ही सुनवाई और कोई बात नहीं कराई। पीड़ित ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उनके पोते के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। पीड़ितों ने एसएसपी से पोते को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news