0 3 mths

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि आस्था भी अर्थव्यवस्था और आजीविका का आधार बन सकती है। प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आस्था भी अर्थव्यवस्था और आजीविका का आधार बन सकती है। महाकुंभ ने इसे सिद्ध किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा जिससे न केवल आध्यात्मिक समृद्धि आएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।

योगी ने कहा कि मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे इस देश में सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बन जाएगा जिससे व्यापक संपर्क और आर्थिक वृद्धि सुगम होगी। उन्होंने कहा कि इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए जल्द ही एक सर्वेक्षण किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एक एक्सप्रेसवे इस अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जितना मजबूत आधारभूत ढांचा होगा, बेहतर कनेक्टिविटी होगी उतना ही विकास की बेहतर संभावना होगी। इस तरह की ढांचागत परियोजनाएं इस राज्य की समृद्धि बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं।’’

ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण विशेषकर जल संकट के मुद्दे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मिर्जापुर में पूर्व की सरकारों ने आपको प्यासा और खेतों को सूखा छोड़ दिया। हर घर जल योजना के तहत मौजूदा सरकार हर घर में स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने पर काम कर रही है। सरकार गर्मी के महीनों में जल संकट रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है।’’

योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना के तहत युवा पांच लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण के लिए पात्र हैं और समय पर ऋण की वापसी से उद्यमी भविष्य में अधिक ऋण पा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news