0 3 mths

मेरठ में हनुमंत कथा के अन्तिम दिवस पर भी हाईकोर्ट बेंच मिशन ने हाईकोर्ट बेंच जागरूकता अभियान चलाया और आये हुए श्रद्धालुओं को हाईकोर्ट बेंच के प्रति जागरूक किया तथा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से होने वाले लाभों से अवगत कराया। हाईकोर्ट बेंच मिशन की टीम ने पैदल जागरूकता मार्च निकालकर जागरूक किया गया। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए आम जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। पचासों साल से चल रहे अधिवक्तागण के हाईकोर्ट बेंच मिशन के प्रयास से आम आदमी भी जुड़ने लगा और उम्मीद है कि शीघ्र हाईकोर्ट बेंच आन्दोलन जन आंदोलन बनेगा तथा हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना होगी। जागरूकता अभियान में मिशन अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट, इमरान मेवाती वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनता प्रकोष्ठ, राजेश शर्मा, विकास लवकुश, पंकज, राजेन्द्र, अश्वनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news