

मेरठ में हनुमंत कथा के अन्तिम दिवस पर भी हाईकोर्ट बेंच मिशन ने हाईकोर्ट बेंच जागरूकता अभियान चलाया और आये हुए श्रद्धालुओं को हाईकोर्ट बेंच के प्रति जागरूक किया तथा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से होने वाले लाभों से अवगत कराया। हाईकोर्ट बेंच मिशन की टीम ने पैदल जागरूकता मार्च निकालकर जागरूक किया गया। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए आम जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। पचासों साल से चल रहे अधिवक्तागण के हाईकोर्ट बेंच मिशन के प्रयास से आम आदमी भी जुड़ने लगा और उम्मीद है कि शीघ्र हाईकोर्ट बेंच आन्दोलन जन आंदोलन बनेगा तथा हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना होगी। जागरूकता अभियान में मिशन अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट, इमरान मेवाती वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनता प्रकोष्ठ, राजेश शर्मा, विकास लवकुश, पंकज, राजेन्द्र, अश्वनी आदि शामिल रहे।