

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मालिक के संरक्षण में
दिव्यांग एवं सामाजिक आर्थिक वंचित समूह प्रकोष्ठ द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘भारत में सामाजिक न्याय की अवधारणा’ था। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। सामाजिक न्याय का अर्थ है जाति,धर्म,लिंग,विकलांगता, आयु आदि के आधार पर विषमताओं को दूर कर सभी को विकास के समान अवसर प्राप्त हों ,साथ ही सामाजिक -आर्थिक रूप से वंचित वर्ग को भी उनके अधिकारों और संसाधनों के प्रयोग का सामन अवसर मिले। आज का युवा कल का भविष्य निर्माता है। शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए समानता और सशक्तिकरण भावना का होना देश और समाज दोनों की उन्नति में सहायक है। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ.किरण शर्मा तथा आयोजन सचिव डॉ. संगीता चौधरी रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ.शशिबाला तथा डॉ. स्वाति शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की खुशी मालिक को मिला, द्वितीय स्थान मेरठ कॉलेज के गुरुवचन सिंह और रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राची को संयुक्त रूप से मिला। तृतीय स्थान रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की मानसी तथा साक्षी को मिला। सांत्वना पुरस्कार कनोहर लाल गर्ल्स पी जी कॉलेज की हीबा, शहीद मंगल पांडे राजकीय कॉलेज की प्रतिभा पांडे, रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रिया, दिव्या, प्रतिमा, को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के आयोजन में प्रकोष्ठ की सभी सदस्याओं का सहयोग रहा।