
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के रौनकपुरा निवासी एक नशेड़ी युवक ने शादी के करीब 2 महीने बाद ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं उसने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट भी की। शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची म मकबरा अब्बू चौक बजरिया निवासी पीड़िता सोफिया ने बताया कि बीती 24 जनवरी को उसका निकाह रौनकपुरा निवासी अनस पुत्र पप्पू के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि अनस नशे का आदी है और शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था। गर्भवती सोफिया ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी ने नशे की हालत में उसे तीन तलाक देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। वहीं, एसएसपी ने पीड़िता को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।