

जेल चुंगी स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को शहीद दिवस एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती रहे तथा गोष्ठी का संचालन जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया सभी वर्गो को साथ लेकर चले एवं उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ने तथा समाजवादी विचारधारा पर चलने का रास्ता दिखाया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने बच्चा पार्क स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए दूध से नहलाया। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने चौधरी बरण सिंह यूनिवर्सिटी में पहुंचकर सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की मूर्तियों को भी दूध से नहलाया। इस दौरान कर्मवीर गुमी, अहतेशाम इलाही, योगेंद्र सोल्दा, इसरार अहमद, मृदुला यादव, संगीता राहुल, मोनिका शर्मा, नेहा गौड़, किशन सिंह जाटव, शशिकांत गौतम, मेराज महलका, धनीराम गौतम, अजय अधना, संजय यादव, ओमप्रकाश खटीक आदि उपस्थित रहे।