

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड संपत्ति मामले में ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से नेशनल हेराल्ड (जो देश की आजादी की लड़ाई के समय से प्रकाशित होता है) की संपत्ति सीज की गई है। इसके अलावा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई नियमित कानूनी प्रक्रिया ना होकर लोकतंत्र को कुचलने की साजिश है। यह विपक्ष को डराने और चुप कराने की केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश है, जिसमें जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ईडी की इस कार्यवाही पर मेरठ जिला कांग्रेस गहरा रोष व्यक्त करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम यह भी कहना चाहते हैं कि अगर इस सरकार द्वारा यह गंदी राजनीतिक खत्म नहीं की गई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अनिरुद्ध त्यागी, विनोद मोगा, नसीम कुरैशी, प्रदीप अरोड़ा, यशपाल चौधरी, जगदीश शर्मा, राजीव गौड़, शबी खान, महेंद्र शर्मा, आमिर रजा, सपना सोम, हरीकिशन अंबेडकर, दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा आदि शामिल रहे।