मेरठ। मेरठ रेंज में अवैध रूप से पटाखों का भण्डारन करने और बिक्री को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पूरे मेरठ रेंज में अलग-अलग जिलों में छापेमारी करते हुए कुल 37 मुकदमे दर्ज किए गए जबकि 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने करोड़ों की अवैध विस्फोटक सामग्री यानी पटाखें बरामद किए।
डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पटाखों को लेकर कोई भी समस्या होनें पर तत्काल 112 अथवा 101 हेल्पलाइन नंबरों पर काॅल की जा सकती है। हमारी अग्निशमन की गाड़ियां हमेशा तैयार है। साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अस्पतालों में भी उचित व्यवस्था की गई है। अग्नि सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि पटाखों की बिक्री आबादी से दूर हो। इसके साथ ही पटाखों की बिक्री फुटकर में कदापि न होने पाए।

