मेरठ। सोमवार को दिल्ली में लालकिले के सामने हुए ब्लाॅस्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसीन नाम के युवक की भी जान चली गई। मोहसीन तीन साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर मेरठ से दिल्ली चला गया था। जहां वह किराए के मकान में रहता था और ई-रीक्षा चलाकर परिवार को पाल रहा था।
मंगलवार सुबह सात बजे मोहसीन का शव उसके पैत्रक घर मेरठ पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। मोहसीन के भाई-बहनों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, मोहसीन की पत्नी सुल्ताना पति के शव को दिल्ली ले जाना चाहती थी, लेकिन देर शाम मेरठ में ही मोहसीन का दफीना किया गया। मृतक के मौसा ने सरकार से धमाके में जान गंवाने वाले मोहसीन के परिवार को मुआवजा देनें की मांग की है।

