चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र भावनुपर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद निवासी अर्चित चौहान पुत्र कृष्णपाल सिंह को फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश रची गई है। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर शिकायती पत्र सौंपते हुए अर्चित चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके गांव का हर्ष नाम का युवक गांव की ही संध्या नामक लड़की को लेकर चला गया था। हर्ष ग्राम समाज के तौर पर अर्चित चौहान की पट्टी का है और इस प्रकरण से उसका लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने साजिश के तहत रंजिशन उन्हें मुकदमे में फंसाने के लिए संगीता पत्नी मनोज जाटव से थाना भावनपुर में प्रार्थना पत्र दिलवाया है। जिसमें उन्होंने मेरे ऊपर उसे लड़के का सहयोग करने की बात कही है, जबकि मेरी उससे ऐसी कोई बातचीत नहीं है और मैंने उसका कोई सहयोग नहीं किया। याने में प्रार्थना पत्र दिलवाकर अर्चित चौहान की छवि धूमिल कराने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को अर्चित चौहान ने एसएसपी डॉ. विपिन टाडा से मिलकर इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। वहीं, अधिकारियों ने पीड़ित को पूरे मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news