0 1 min 5 mths

रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में महाविद्यालय की माननीय प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी जी के निर्देशन में चार दिवसीय कार्यशाला “रिवाइविंग हेरिटेज इनोवेशन फ्यूजन टेक्निक्स इन ट्रेडीशनल इंडियन आर्ट” का समापन समारोह रहा। यह कार्यशाला इस्माईल नेशनल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज एवं रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के चित्रकला विभाग के द्वारा किए गए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत आर. जी.पी.जी. इनोवेशन काउंसिल- स्टार्टअप सेल एवं रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में की गई, जिसमें दोनों महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभागिता की और उन्होंने पारंपरिक भारतीय रूपांकनों, पैटर्न और थीम के साथ नवीन और आधुनिक कलात्मक दृष्टिकोणों को मिश्रित कर नवीन रूप में लघु चित्रण किया।
कार्यशाला के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सूर्य प्रकाश (असिस्टेंट प्रोफेसर एम.एम.एच.कॉलेज गाजियाबाद) उपस्थित रहें और उन्होंने छात्राओं को अपने भारतीय पारंपरिक लघु चित्रण के संस्कृति,धर्म और परंपराओं को संरक्षित करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को नवीनतम तकनीक के प्रयोग से अवगत कराया उन्होंने बताया कि माध्यमों के मिश्रण से चित्र में किस प्रकार नवीनता प्राप्त की जा सकती है पारंपरिक अवयवों को लेकर नवीनता के प्रयोग के साथ कलाकृति एक नवीन रूप में सामने आती है उनके द्वारा दी गई जानकारी में उपस्थित छात्राओं का बहुत ज्ञान अर्जन हुआ कार्यक्रम की कन्वीनर प्रो. अर्चना रानी एवं डॉ उपासना देवी तथा प्रेसिडेंट प्रो. दीक्षा यजुर्वेदी का कार्यक्रम में सहयोग रहा।
कार्यशाला की आयोजन सचिव आर. जी.पी.जी. इनोवेशन काउंसिल- स्टार्टअप सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ. पूनम लता सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया
इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों में न केवल कलात्मक कौशल विकसित हुआ बल्कि भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रति अनुराग का संचार हुआ।
इस कार्यक्रम में एम.ए. की छात्राओं में सुमैया,काजल,कल्पना राज आनंद, चंचल,श्रुति मिश्रा,वंशिका, वंशिका गुप्ता, आशी, हिमांशी, शिवानी, अनेकों छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज की प्राचार्य ने चित्रकला विभाग एवं रविंद्र नाथ टैगोर क्लब एवं आरपीजी इन्नोवेशन काउंसिल को बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यशाला के सफल आयोजन में विभाग की शिक्षिकाओं में डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ. गरिमा कुमारी, मिस हिना यादव का अथक सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news