0 1 min 2 mths

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। जहां 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। तो दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात देकर धमाकेदार जीत अपने नाम की है। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच था। भारत ग्रुप ए का टेबल टॉपर बन गया है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। अभी तक भारत ने ग्रुप ए में अपने तीनों मैच में जीत हासिल की है।भारत ने न्यूजीलैंड से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को 6-6 विकेट से रौंदा था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा। उसने तीन मैचों में से एक जीता जबकि दो मुकाबले बारिश के कारण धुल गए। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के खाते में कुल 4 अंक रहे। भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को दुबई के मैदान पर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार 5 मार्च को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में टॉप पर रहा। उसने 5 अंक बटोरे। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया और इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने चार अंकों के साथ लीग चरण का समापन किया। कीवी टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से धूल चटाने के अलावा बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त दी। फाइनल 9 मार्च को होगा। अगर भारत सेमीफाइनल में जीत जाता है तो फाइनल भी दुबई में होगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल का शेड्यूल

 4 मार्च- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया- दुबई (पहला सेमीफाइनल)

5 मार्च- साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड- लाहौर (दूसरा सेमीफाइनल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news