

मेरठ के थाना ब्रहमपुरी माधव पुरम पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें चोरी की मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्त जीशान पुत्र रहीसु को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मेवला फ्लाई ओवर के नीचे चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुई है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल स्पैलैण्डर बरामद हुई है, जिसके संबंध में थाना कोतवाली गाजियाबाद पर मामला दर्ज है। अभियुक्त ने मोटर साईकिल का नंबर बदल दिया था, लेकिन पुलिस ने उसका सही नंबर UP 13 CD 9924 पता लगा लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना ब्रहमपुरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।