

भारतीय यूनियन पयिक के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सेंतकुआं ने कहा कि मेरठ में अवैध रूप से कॉलोनिया काटी जा रही है, परंतु प्राधिकरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। आगे कहा कि पिछले 25-30 वर्षों में किसान अपने उचित उचित मुआवजा के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। यूनियन के अध्यक्ष ने चेताया कि यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन जिले में व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल, भूपेंद्र पाल, लवकुश शास्त्री, गुरदीप गुर्जर, संदीप प्रधान, दीपक पावटी, दिनेश गुर्जर, आशीष चौधरी, प्रणव शर्मा आदि उपस्थित रहे।