

मेरठ के जाग्रति विहार एक्सटेंशन में 25 से 29 मार्च तक बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा के कार्यक्रम से पहले सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्यक्रम के आस-पास की मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। विनीत चपराना ने पत्र में अवगत कराया कि कया में दूर-दराज के जिलों से लाखों श्रद्वालुओं आएंगे। कार्यक्रम स्थल के आस-पास के रूट पर स्थित मीट की दुकानों दुकानों से आने-जाने वाले हिंदू श्रद्धालुओं को असुविधा होगी, क्योंकि इसकी दुर्गध से श्रद्वालु असहज महसूस करते है। उन्होंने सीएम योगी से जागृति विहार रिंग रोड एक्सटेंशन के आस-पास की सभी मीट की दुकानें पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश देने का आग्रह किया है। वहीं, लोगों ने विनीत चपराणा के इस कदम को सराहनीय बताते हुए उनकी प्रशंसा की है।