0 1 min 4 mths

रेखा गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है। आज रेखा गुप्ता को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम पद की शपथ दिलाई है। इन सबके बीच पूर्व सीएम और आप की परिष्ठ नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कुछ बड़ी मांग कर दी है। आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली की सभी महिलाएँ इंतज़ार कर रही हैं कि आज BJP सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का फ़ैसला लिया जाएगा और 8 मार्च तक पहली किस्त भी आ जाएगी।पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि सभी महिलायें अपने नंबर को Bank Account से Link कर लें ताकि 8 March को उनके फ़ोन में ₹2,500 आने का मेसेज आ जाये। आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग है तो दिल्ली की महिलाओं की तरफ़ से मैं कहना चाहती हूँ कि इस मीटिंग में ₹2,500/ महीना देने की स्कीम को पास किया जाए। उन्होंने कहा कि आज शाम 7 बजे नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक है। दिल्ली की हर महिला इंतज़ार कर रही है कि भाजपा अपना वादा निभाए। एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते रेखा गुप्ता जी से उम्मीद है कि वह दिल्ली की महिलाओं से किया गया वादा जरूर पूरा करेंगी।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यहां सचिवालय में दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया और कहा कि उनकी पार्टी की ओर से चुनाव में किए गए हर वादे को सरकार पूरा करेगी। पहली बार शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुईं रेखा को आज उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पद की शपथ दिलाई। दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा एवं राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news