

मेरठ। तीन तलाक के खिलाफ भले ही कानून बना दिया गया हो, लेकिन इस कानून को लागू करने की जिस पुलिस की जिम्मेदारी है यदि उसी पुलिस की हिरासत में कोई तीन तलाक देता है तो यह शर्मसार करने वाला नहीं तो और क्या है। कारगुजारी लिसाड़ीगेट पुलिस की है। लिसाड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली गुलिस्ता की शादी बुलंदशहर निवासी उवेश पुत्र मुस्तकीम से अप्रैल 2024 में हुई थी। शादी के बाद पति अपने काम पर सऊदी अरब लौट गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहने लगा सोमवार को पति अपनी पत्नी को लेने के लिए पत्नी के मायके पहुंचा तो पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, गुलिस्ता ने पति को लिसाड़ी गेट पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद थाने में ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई और पंचायत की सहमति से दोनों को अलग करने की बातें हुई। उसके बाद पुलिस हिरासत से उवेश बाहर आया और उसने पत्नी को तीन तलाक दिया और फिर वापस थाने में चला गया। इस इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।