

भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी दीपक (37) की मंगलवार देर रात एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दीपक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जानकारी के बाद सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी बाइक सवार की पहचान में जुट गई है।