0 1 min 4 mths

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण तथा निर्देशन में चिकित्सा सहायता समिति के तत्त्वावधान में दैनिक जागरण के सौजन्य से छात्राओं,शिक्षिकाओं तथा गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए सी पी आर पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोo निवेदिता कुमारी जी ने किया । उन्होंने बताया कि सीपीआर (CPR) आपात स्थिति में दी जाने वाली एक जीवनरक्षक प्रक्रिया है, जो हृदय रुकने या सांस बंद होने पर रक्त संचार बनाए रखती है। यह मरीज को समय पर चिकित्सा सहायता मिलने तक जीवित रखने में मदद करता है। कार्यक्रम में डॉ शांतनु अग्रवाल और डॉ वत्सला शर्मा ने सभी को सी पी आर ( कार्डियोपलमनरी रीसिटेशन) का अर्ध व उपयोगिता के बारे में बताया ।
उन्होंने बताया सी पी आर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एक आपातकालीन तकनीक है, जिसका उपयोग हृदयगति या श्वास रुकने पर किया जाता है। इसमें छाती पर दबाव (कंप्रेशन) और मुंह से सांस (रेस्क्यू ब्रीदिंग) देकर हृदय व फेफड़ों को सक्रिय करने की कोशिश की जाती है, जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सके। साथ ही डेमो की सहायता से सभी को इस टेक्नीक को सिखाया। उन्होंने कार्डियक अरेस्ट तथा हार्टअटैक के बीच अंतर को भी समझाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे मेडिकल कमेटी की इंचार्ज प्रो अनुराधा, प्रो अपर्णा वत्स,डॉ गीतिका सिंघल,प्रो रजनी श्रीवास्तव, प्रो सोनिका चौधरी,श्रीमती निर्लेप कौर,डॉ सुनीता सिंह,डॉ बबीता मांजी का विशेष सहयोग रहा।छात्राओं में प्राची जैन,शालिनी, सिंदुस, अरुबा,खुशबू, वंशिका,अंशुल तथा वाणिज्य विभाग की समस्त छात्राओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news