

गंगानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 साल तक अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी प्रबोध अहलावत ने होटल में मोमबत्ती जलाकर फेरे लेने का नाटक भी किया और जल्द ही सार्वजनिक शादी का वादा भी किया। आरोप है कि उसने पीड़िता से 8 लाख रूपये भी ठग लिए। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने खुद को किसान नेता बताते हुए वीडियो कश्वल पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता के पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं, एसएसपी ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।