

कंकरखेड़ा में कोचिंग सेंटर का फ्लैक्स लगाते समय एक मजदूर 15 फीट ऊपर सीढ़ी से गिर गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के पटेलपुरी निवासी 49 वर्षीय विकास कश्यप मजदूरी पर होर्डिंग और फ्लैक्स, बैनर लगाने का काम करता था। 31 मार्च की दोपहर विकास कंकरखेड़ा क्षेत्र में करीब 15 फीट ऊपर अंबेडकर रोड स्थित इंस्पायरिंग कोचिंग का फ्लैक्स लग रहा था। इसी दौरान अचानक सीढ़ी से अनियंत्रित होकर उसका पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचा उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब शव को मोर्चरी भेजने की तैयारी की तो परिजनों ने लिखित में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।