

प्राचीन शिव मंदिर बड़ा ब्रह्मपुरी द्वारा शिवरात्रि के पर्व पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा में सर्वप्रथम गणेश जी के डोले का उद्घाटन मुनीष शर्मा रजत शर्मा ने किया तत्पश्चात श्री हनुमान जी के डोले का उद्घाटन निमेष वशिष्ठ हिमांशु शर्मा ने किया दुर्गा जी के डोले का उद्घाटन रमाकांत पचौरी प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपुरी थाना ने किया जटा जुट वाले शंकर भगवान का उद्घाटन राकेश गौड़ अतुल दीक्षित अमन सिंघल ने किया काली जी के डोले का उद्घाटन श्रीमती कारण देवी एवं बिंदु जी ने किया शिव बारात का उद्घाटन वासु जैन ने किया मुख्य तिलक राकेश गौड़ अतुल दीक्षित जितेंद्र जैन आदि ने किया मंदिर समिति के शिवकुमार माहेश्वरी सुनील रस्तोगी राजीव शर्मा संदीप गुप्ता जी विनीत गांधी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं यात्रा आयोजन समिति के संजीव शर्मा शरद महेश्वरी विनायक शर्मा अनुपम विपिन माहेश्वरी वासु प्रियांशु आदि ने पूरी यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा ने किया