

जानीखुर्द (मेरठ)। पांचली खुर्द स्थित कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा देकर मेरठ अपने घर जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को मेरठ-बागपत बाईपास के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल हुए एक छात्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही दूसरे घायल छात्र को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना की रिपोर्ट अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जानी थाने में दर्ज करवाई गई है।