0 3 weeks

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालीपुर गांव में विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान के भैंसे की मौत हो गई। मालीपुर के ग्रामीण वासियों ने बताया। 11000 की लाइन जर्जर अवस्था में होने के कारण तार टूटा पड़ा था । जिसकी सूचना किसानों ने बिजली विभाग राठौडा को दे रखी थी। इसके पश्चात भी कोई बिजली कर्मचारी विद्युत तार को ठीक करने नहीं पहुंचा। गनीमत यह रही कि कोई किसान चपेट में नहीं आया हादसे में केवल एक भैंस की मौत हुई है मालीपुर के किसान मंगत सिंह पुत्र कृमि अपने भैंस बोगी से चारा लेने अपने खेत में जा रहा था मालीपुर गांव के समीप बीच रास्ते में 11000 विद्युत लाइन का तार टूटा नाली में पड़ा था । जो किसान को नहीं दिखाई दिया। किसान के भैंसे का पैर पानी में गिरने से झटपटा जाकर नीचे गिर गया ।जब तक किसान कुछ समझ पाता, भैंसे की तुरंत मौत हो गई । किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया ।उन्होंने बताया कई बार कहने पर भी जर्जर तारों को नहीं बदल गया रात के अंधेरे में पता नहीं कब तार टूटकर नीचे गिर गया और सुबह जैसे ही किसान अपने भैंसे बुग्गी लेकर वहां से गुजरा ।तुरंत करंट की चपेट में आने से भैंसे की मौके पर मौत हो गई । इस संबंध में विद्युत उपखंड केंद्र कुन्हेड़ा के अवर अभियंता सतबीर कुमार से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि 11000 की लाइन का तार नहीं टूटा है एचटी लाइन का तार अचानक से टूट गया था जिसकी लाइन काट दी गई थी लेकिन उसके पश्चात भी करंट कैसे आया उसकी जांच की जा रही है यदि किसान के भैंसे की मौत कारण करंट चपेट के आने के कारण हुई है तब उसका पोस्टमार्टम करा कर उसका मुआवजा दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news