0 5 mths

भारतीय किसान यूनियन सिंघानिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि बनकर आए प्रदेश अध्यक्ष संजय सोलंकी ने कहा कि मेरठ के दौराला में पुलिस द्वारा किसान नेताओं को गिरफ्तार किए जाने से किसान संगठनों में भारी उबाल है। सोमवार को गांव सदरपुर में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के दौराला में किसान नेताओं को गिरफ्तार किए जाने और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने को लेकर किसान संगठनों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें आने वाली 6 फरवरी को दौराला थाने का घेराव किए जाने का फैसला किया गया। किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो दौराला थाने पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।वहीं भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया कि किसान अपनी और जनता की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के लिए मेरठ दादरी चौकी पर पहुंचे थे, लेकिन रास्ते में दौराला में किसानों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया जिन किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए उनमें से कुछ तो मौके पर मौजूद भी नहीं थे उन्हें बाद में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई पूरी तरह से किसानों का शोषण हैजिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसानों से फर्जी मुकदमे तत्काल हटाया जाए किसानों का शोषण न किया जाए अन्यथा किसान अग्रिम रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन करेंगे।उन्होंने कहा कि आगामी 6 फरवरी को दौराला थाने पर धरना दिया जाएगा जिसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ता गले में तख्ती डालकर उस पर पदाधिकारी पर लगाए गई धाराएं लिखकर पुलिस ने जो मुकदमे किसान नेताओं पर लगाए हैं उन धाराओं में पुलिस से गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। और फर्जी मुकदमे हटाने की मांग की जाएगी। अगर हमारी यह मांगे पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान राष्ट्रीय सचिव इंतजार प्रधान मोड खुर्द,जिला मंत्री जितेंद्र अहलावत,ब्लॉक उपाध्यक्ष मवाना रवि चौधरी मंडल महासचिव गौरव चौधरी, तहसील सचिव कैलाश गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष मोर्चा नरेश चौधरी आदि सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news