मेरठ। आवास विकास की कार्रवाई के बाद शास्त्रीनगर के व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें गए हैं। सोमवार को पूरे इलाके के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताला लटका रहा। वहीं, अब 31 अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है जिसको लेकर व्यापारी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। व्यापारियों का कहना है इस पूरे प्रकरण के दौरान वह हर तरह की कुरबानी देने को तैयार है फिर चाले उन्हें आत्मदाह तक क्यों न करना पड़े।
सोमवार को मौके पर मौजूद व्यापारियों का कहना है सुप्रीमकोर्ट के जिस आदेश का हवाला देकर आवास विकास ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है वह केवल 661 बटे 6 के लिए है। वहीं, अब जिन 31 अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तलवार लटक रही है उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश नहीं है। आवास विकास के अधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आएं है जो अब बर्दाश नहीं की जाएगी। चालीस साल पुराने भवनों को तोड़ा जा रहा है, जबकि अभी भी आवास विकास और नए निर्माण करा रहा है। व्यापारियों का कहना है जबतक योगी-मोदी सरकार हमारी मदद को आगे नहीं आएगी हम हड़ताल पर रहेंगे। आवास विकास की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने मौजूदा हालातों को लेकर आत्मदाह करने तक की दी चेतावनी दी है।

