मेरठ। गुरूवार को अपना दल एस टीम सौरव बाफर संगठन के सौरव बाफर ने मेरठ दक्षिण विधानसभा (49) से आगामी विधानसभा चुनाव में औपचारिक दावेदारी की घोषणा की। उनके कार्यालय पर रात्रि मे भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक एकत्रित हुए। इस दौरान समर्थकों ने जोशीले नारों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच सौरव बाफर के निर्णय का स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में उत्साह और एकजुटता का दृश्य देखने को मिला।
सौरव बाफर ने कहा मैंने यह निर्णय वैश्य समाज ही नहीं, बल्कि सर्व समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए लिया है। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा और सम्मान की पुनर्स्थापना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे आने वाले चुनाव में पूर्ण निष्ठा, संगठनात्मक शक्ति और संकल्प के साथ सौरव बाफर के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगे। इस अवसर पर अनुज कश्यप, कुंवरपाल मलिक, दिनेश ठाकुर, शिवम शर्मा, मुकेश गोयल, योगेन्द्र पाल, कुशल मालरा, रिंकू मित्तल, रोहित प्रजापति, अंकुर शर्मा, विशांत गुर्जर, दीपनाशू शर्मा, विजय पंडित, रोहित चपराणा, अजय राणा, वंश कुमार, गोपाल कुमार, वरुण गुप्ता, तरुण सिंघल, अजय मेहरा, अक्षय चैधरी व विनीत पटेल समेत कई कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी अनुज कश्यप ने बताया कि सौरव बाफर के इस निर्णय का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और विश्वास जताया कि यह कदम मेरठ दक्षिण की राजनीति में नई दिशा और सशक्त प्रतिनिधित्व का प्रतीक बनेगा।

