मेरठ। सोमवार को दिवाली का त्यौहार पिछले सालों की तरह हंसी-खुशी से बीत गया। लेकिन चैंकाने वाली बात यह है कि इस दिन पूरे शहर समेत देहात क्षेत्र में खुले आम प्रतिबंधित केमिकल गंधक-पोटाश की धड़ल्ले से बिक्री हुई। इस केमिलक को अलग-अलग पीसकर पावडर बनाया जाता है जिसे आपस में मिलाने के बाद धमाके किए गए जो बेहद खतरनाक है।
दिवाली से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखें चलाने की छूट दे दी थी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन कोर्ट के आदेश केवल दो घंटों के लिए ही मान्य थे जिनका पालन नहीं किया गया और सुबह चार बजे तक आतिशबाजी होती रही। वहीं, प्रतिबंधित केमिकल गंधक-पोटाश का भी जमकर उपयोग हुआ जिस वजह से शहर का एक्यूआई काफी बढ़ गया। उम्मीद है आने वाले समय में पटाखों के अलावा केमिकल से किए जाने वाले धमाकों पर भी नजर रखी जाएगी।

