

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जलालपुर जौरा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्यवाही से निराश होकर कमिश्नरी चौराहे पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे, जबकि पत्रकारों आसिफ, वीरू और नीरज ने सतर्कता दिखाते हुए किसी तरह ग्रामीणों से तेल की कैन छीनी। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान महेंद्र और उसके भाइयों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। वह कई बार एसएसपी, एसपी, थाना प्रभारी, एसडीएम, कमिश्नर, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति तक को ज्ञापन भेज चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। जिसके बाद बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कमिश्नरी चौराहे पर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस द्वारा उन्हें डीएम कार्यालय ले जाया गया। जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को