0 1 min 3 mths

सरूरपुर थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती ने बुधवार को सरधना थाना क्षेत्र के नानू पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे किसी तरह बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना के बाद परिजन सीएचसी पहुंचे और युवती के होश में आने पर उसे साथ ले गए। उधर, गांव के ही एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी पर परिजन उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। गांव में चर्चा है कि दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों द्वारा युवक का रिश्ता करने पर दोनों ने जान देने का फैसला किया था। हालांकि, दोनों के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग से इनकार करते हुए बताया कि किसी बात को लेकर इस तरह का कदम उठाया है, सभी चर्चाएं निराधार है। थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों के घर पर पुलिस भेजी गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news