

मेडिकल थाना के शास्त्रीनगर पीवीएस मॉल के समीप चार साल की मासूम को स्कूटी सवारों ने उठाने का प्रयास किया। जैसे ही आरोपी बच्ची की ओर लपके उनसे जान बचाकर बच्ची तेजी से भागी और अपने घर जा पहुंची, इस बीच भीड़ ने स्कूटी सवारों को घेर लिया। जब पता चला कि मुस्लिम हैं तो उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहां हंगामा हो गया। भीड़ ने चारों आरोपियों को पुलिस चौकी पर सौंप दिया। अच्छी बात यह रही कि जैसा सोचा गया था वैसा कुछ नहीं हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार चार किशोर जिनमें सबसे बड़ा बनुकर नगर निवासी 14 साल, ढवाई नगर निवासी 13 साल, दो किशोर 12 साल के निवासी बुनकर नगर को शास्त्रीनगर जाग्रति विहार मायापुरी इलाके से भीड़ ने पकड़ा। इनके साथ जमकर मारपीट की गयी। मायापुरी निवासी अमित पुत्र देवीशरण ने स्कूटी सवार इन चारों पर अपनी चार साल की बेटी को उठा कर ले जाने के प्रयास का आरोप लगाया। यह जानकारी मिलने के बाद हंगामा हुआ। किशोरों से कुछ पूछे बगैर उनको पीटना शुरू कर दिया। भीड़ इन्हें लेकर पीवीएस चौकी पहुंच गयी। इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।