

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में होटल में रोटी बनाने के दौगुन सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आग लग गई। आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की चपेट में होटल के बराबर की दुकान भी आ गई। फायर विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।