

आज का कार्यक्रम आज मेरठ शहर शारदा रोड स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में स्थापित अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यालय एवं अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र माह शुक्ल पक्ष के द्बितीय नवरात्रि के पावन दिन नौचंदी मैदान स्तिथ प्राचीन सिद्धपीठ माँ चण्डी देवी मंदिर एवं माँ दुर्गा माता मंदिर के लिए पचासवी (50वी) ध्वजारोहण यात्रा हिन्दू महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के संस्थापक पंडित अशोक शर्मा जी के पावन सानिध्य में बड़ी ही धूमधाम से क्षेत्र भ्रमण के लिए निकाली गई ध्वजारोहण यात्रा के स्वर्ण इतिहास का वर्णन करते हुए हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा पिछले 49 वर्षों से लगातार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए जय हिन्दू राष्ट्र के बैनर तले अखिल भारत हिन्दू महासभा मेरठ के नेतृत्व में निकाली जाती रही है इस वर्ष भी यात्रा में मां भवानी के पूज्य रथ के साथ साथ प्राचीन पौराणिक मंदिरों के शिखरों पर चढ़ने वाले ध्वज माता रानी के श्रंगार का सामान चुनरी फल फूल मिष्ठान प्रसाद सहित अन्य पूज्य सामग्री सहित अन्य वस्तुएं नौचंदी मैदान स्थित प्राचीन मांचंडी देवी मंदिर एवं नौचंदी मैदान स्थित प्राचीन दुर्गा माता के मंदिर पर चढ़ाने के लिए रथ पर उपस्थित रही यात्रा में सबसे आगे जय हिन्दू राष्ट्र का बैनर चल रहा था उसके पीछे ढोल वाले उसके पीछे शास्त्र संवत परंपरागत प्राचीन अस्त्र-शस्त्र गदा तलवार भाला त्रिशूल गदा लाठी-डंडे आदि जैसे प्राचीन अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओ का जत्था चल रहा था तब उसके बाद ढोल ताशा नपीली वाले माता रानी के धार्मिक भजनों का गुणगान करते हुए चल रहे थे यात्रा के अंतिम छोर पर माता रानी का भव्य डोला भव्यता के साथ चल रहा था जिस पर मां स्वयं प्रतिमा रूप में विराजमान थी ध्वजारोहण यात्रा का आयोजन अमर हुत्त्तामा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम की ओर से किया गया ध्वजारोहण यात्रा में नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के बैनर श्री वीर सावरकर जी के बैनर महंत श्री दिग्विजय नाथ जी के बैनर महंत श्री अवैद्यनाथ जी के बैनर सहित अन्य राष्ट्र भक्तों के चित्र मौजूद थे ध्वजारोहण यात्रा अपने परंपरागत मार्ग का भ्रमण करते हुए कार्यालय हिन्दू महासभा से आरंभ होकर शारदा रोड देहली गेट चौपला चौपला ओडियन रोड,भूमिया का पुल,गोला कुआं चौपला,आजाद रोड,शंभू दास गेट,होते हुए नौचंदी मैदान स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मां चंडी देवी मंदिर एवं प्राचीन मां दुर्गा देवी मंदिर पर जाकर समापन हुई शोभा यात्रा का उद्घाटन अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा एवं विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन ने संयुक्त रूप से किया किया शोभा यात्रा का संचालन हिंदू डिफेंस लिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत जिंदल शशि भूषण लोधी विनोद कुमार भदोरीया ने संयुक्त रूप से किया प्राचीन चंडी देवी मंदिर पर ध्वज चढ़ाने एवं पूजा करने का सौभाग्य हिंदू महासभा के भरत राजपूत प्रथम दिक्षित को सयुंक्त रूप से प्राप्त हुआ प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर पर ध्वज चढाने एवं पूजा करने का परम सौभाग्य हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल को प्राप्त हुआ ध्वजारोहण यात्रा में हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय नेताओं के अलावा मेरठ शहर के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे सभी लोग जय हिंदू राष्ट्र जय श्री राम जय माता दी हर हर महादेव के नारे सहित नाथूराम गोडसे अमर रहे वीर नाना आप्टे अमर रहे वीर सावरकर अमर रहे महंत दिग्विजय नाथ जी अमर रहे महंत अवैद्यनाथ जी अमर रहे भारत माता की जय गौ माता की जय के नारे जोर शोर से लगाते हुए यात्रा के वातावरण को भक्तिमय मनाते हुए चल रहे थे यात्रा में प्राचीन चंडी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी महेंद्र शर्मा जी का पावन सानिध्य भी सभी भक्तों को प्राप्त हुआ यात्रा व्यवस्था में शासनिक प्रशासनिक रूप से भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा यात्रा में प्रमुख रुप से सभासद राजीव गुप्ता उर्फ काले भाई पंडित अरविंद शर्मा यश अग्रवाल दीपक शर्मा संजय शर्मा हनी कुमार शेखर पंडित ओमकार लोधी भोला बाबू सावन कुमार राजेश कुमार गोपाल कुमार तुषार गुप्ता नितिन वर्मा राजीव गोयल बबलू चौधरी विकी कुमार सहित सैकड़ों हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे