

ईद-उल-फितर पर मेरठ में सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नमाज केवल मस्जिदों और ईदगाह के अंदर ही अदा की जा सकती है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पूर्णतय रोक लगाएं। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों का वीडियो बनाया जाएगा। उसके बाद संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज होगा, जिनके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं, उनके निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।