0 1 min 3 mths

आर.जी.पी. जी.कॉलेज मेरठ के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 26 मार्च 2025 को सजावटी मछली पालन पर आधारित 33 घंटे का ऐडऑन कोर्स का समापन हुआ l कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी और इंचार्ज डॉ. शशिबाला द्वारा किया गया। इस कोर्स के अंतर्गत अलग-अलग दिन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया साथ ही छात्राओं को फिश प्रदर्शन केंद्र सरदारवल्लभ भाई पटेल कृषिविश्वविद्यालय मेरठ की विजिट भी कराई गई जिसमें डॉ. डीवी सिंह जी ने व्यावहारिक ज्ञान दिया और बताया की आर्टिफिशियल ब्रीडिंग के तरीके अपनाकर मछली पालन को बढ़ावा दे सकते है जो की विद्यार्थियों को नये रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।समापन समारोह के अवसर पर प्रमाण पत्र और टॉपर छात्राओं को विभाग द्वारा संचालित सक्लोरशिप के चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रज्ञा चौधरी को एम. एस. सी टॉपर के लिए स्कॉलरशिप चेक दिया गया , भावना सिंह को बी.एस.सी टॉपर व अर्चिका को बी.एस.सी ऑल राउंडर के लिए स्कालरशिप चेक दिए गए। कार्यक्रम में यूजी और पीजी के छात्राओं ने भाग लिया। मिस प्रियंका ने सभी का स्वागत करते हुए एक्वेरियम के बहुआयामी तथ्यों पर भी प्रकाश डाला l इस अवसर पर कोर्स कॉर्डिनेटर एवम् इंचार्ज डॉ शशी बाला ने धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भावना वर्मा, अंबिका सबरवाल, शिवानी, प्रियंका एवम् सभी का सहयोग रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news