

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सम्राट सिनेमैटिक्स ने इसका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है इस फिल्म में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की कहानी बताई जाएगी। फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ (वह साधु जो मुख्यमंत्री बन गया) पर आधारित है, जो दर्शकों के सामने योगी आदित्यनाथ की अनसुनी दास्तान रखेगी। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सम्राट सिनेमैटिक्स ने इसका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया। “मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ का रोल में अनंत जोशी दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में उनकी और परेश रावल की आवाज़ सुनाई दे रही है। परेश रावल कहते हैं, ‘क्या चाहते हो मुझसे?’ जवाब में अनंत कहते हैं, ‘जीवन का उद्देश्य।’ फिर परेश बोलते हैं, ‘रास्ता कठिन है।’ अनंत का जवाब मिलता है, ‘मैं भी हठी हूं।’ फिर परेश कहते हैं, ‘सब त्यागना होगा।’ और अनंत कहते हैं, “सब छोड़कर आया हूं… उद्देश्य सिर्फ एक लोगों की सेवा।’ अंत में परेश की आवाज़ गूंजती है और वे कहते हैं, ‘वो कुछ नहीं चाहता था, पर सब उसे चाहते थे। वो शिष्य बनने आया था, पर जनता ने उसे सरकार बना दिया।