0 3 mths

मेरठ कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के आवास पर उनके बेटे दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट बदर महमूद एवं फैज महमूद से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री के बेटे कांग्रेस नेता एडवोकेट बदर महमूद एवं फैज महमूद ने गौरव भार्टी का पेटको पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने गौरव भाटी को मेरठ में जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने और इंसाफ की आवाज को उठाने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनन्त शुभकामनाएं दी। एडवोकेट बदर महमूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। फैज महमूद ने कहा कि जननायक राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संविधान बचाने की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मजदूर, गरीब, किसान, महिला व युवाओं की आवाज को बुलंद कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह मेरठ की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल सिंह, मौहम्मद इमरान पीसीसी, जुबैर कुरैशी, आमिर रजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news