0 3 mths

मेरठ जिले में थाना इंचौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य तीन को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी करने के उपकरण और चोरी के कॉपर वायर व बिजली के तार बरामद किए हैं।दरअसल, देर रात थाना प्रभारी इंचौली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जंगल ग्राम इंचौली में कुछ शातिर चोर ट्यूबवेल से स्टार्टर और अन्य सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी की। अपने आप को घिरा देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान छोटू उर्फ इम्तियाज के रूप में हुई, जबकि अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस, चोरी करने के उपकरण जैसे पेंचकस, प्लास, आरी, हथौड़ी आदि सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटू उर्फ इम्तियाज, पुत्र सिराजुद्दीन, शाहिद लंगड़ा, पुत्र रमजान, निवासी गली नंबर 26 लक्खीपुरा, थाना लोहियानगर, सोहेल, जीवन उर्फ नईम, पुत्र इस्लामुद्दीन मेरठ के रुप में हुई है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news