

दौराला थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां देरादून की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे 5 लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में वलीदपुर गांव निवासी सविता, उनकी मां उषा और केला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और चालक की तलाश कर रही है। वहीं, मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घायलों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले स्कश्वर्पियो चालक की तलाश में जुटी हुई है।