

मवाना में एक परिवार ने एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हापुड़ निवासी इरशाद अली ने सोमवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। इरशाद ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी शादी मवाना की फराह कुरैशी से हुई थी। उनकी सास इफराह के एचडीएफसी बैंक में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा थे। कुछ समय पहले बीमारी के चलते इफराह का निधन हो गया। इसके बाद जब हरशाद और फराह बैंक पहुंचे तो खाते की जानकारी देखकर हैरान रह गए। खाते में दर्ज सभी जानकारी गलत थी। फराह की मां के पति अनीस की जगह पिता का नाम अकील अहमद लिखा हुआ था। इरशाद का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर खाते से डेढ़ करोड़ रुपये निकालने में आनाकानी कर रहा है। साथ ही खाते की अपडेट जानकारी भी नहीं दी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि बैंक मैनेजर प्रवीण गर्ग कुछ लोगों के साथ मिलकर यह रकम हड़पना चाहता है। वहीं, एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।