0 4 mths

गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में रमजान के दौरान नमाज पढ़ते हुए छात्रों का वीडियो सामने आया है। हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ब सार्वजनिक स्थल पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है, तो यहां क्यों नहीं। वहीं, बुधवार को शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज अपने शिष्यों और साथियों के साथ विश्वविद्यालय के मैदान में नमाज पढ़ने वालों को जेल भेजने की मांग की। उन्होंने उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कट्टरता फैलाने के षड्यंत्रों का हर हाल में विरोध किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर हम हर तरह से हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ हैं। पुलिस को जल्द से जल्द ये हरकते करने वालों को जेल भेजना चाहिए और विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसे लोगों को निष्कासित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news