

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए मोटापे संबंधी पोस्ट करने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम की सराहना की और विराट कोहली की पारी के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।कोहली की 84 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। शमा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। 84 रन बनाने और आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!’’ इससे पहले सोमवार को रोहित शर्मा को लेकर किए गए उनके पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया था और उनकी पार्टी ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था।