

दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड टीम को 44 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं अब भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दुबई में ही मुकाबला होगा। ये गलत नहीं होगा कि भारत की इस जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को जाता है। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया की जीत को पक्का किया।