

मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा नशाबंदी जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर धर्मेन्द्र तोमर के निर्देश पर अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में लिसाड़ी गेट चौपले पर नशा विरोधी प्रदर्शन किया गया है। जिसमे अमिताभ बच्चन (मुकेश शर्मा) और उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक किया और लोगों को संदेश देकर जनता से अपील की परिवारों में लडाई- झगड़े का प्रमुख कारण नशा है। इसलिये जनता को नशे का त्याग करना चाहिए । इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने जोरदार समर्थन दिया और हाथ जोड़कर निवेदन किया आप लोग हर हफ्ते इस तरह के कार्यक्रम करे जिससे नशे के कारण टूट रहें परिवार बच सके। नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों में पूजा सिंघल, तिलक राम, पवन पार्चा ने अभिनय किया। जन-जागरूकता अभियान में बल्लू सेठ, सरताज, मनोज विश्नोई , वसीम ठेकेदार, बोस सिद्धार्थ ,इमतियाज ,नदीम चौधरी, उस्ताद टार्जन, बिट्टू नईम अब्बासी, नोशाद इमरान, मईनुद्दीन, अजमल, मुन्ना, नौशाद डॉन, , विनित जैन, शहजाद, शाहआलम, जीशान पहलवान, शमशाद, जसवीर सिंह आदि शामिल रहे।