

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मोहननगर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के सफल निर्देशन में युवा टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत राजनीति, इतिहास, मनोरंजन और विज्ञान विषय से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। जिसमें प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोहन नगर में दूसरे चरण के लिए चयन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मोहन नगर संस्थान से श्री शिवम मिश्रा, श्री आकाश कुमार और कुo आस्था कुलश्रेष्ठ ने प्रतियोगिता को प्रारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉo बबीता माजी ने किया ।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनीता सिंह रही। सभी छात्राओं को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोo निवेदिता कुमारी ने सभी छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।