

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के भूमिया के पुल पीर वाली गली में नईमुद्दीन की ससुराल थी। जहां वे 7 जनवरी को अपनी ससुराल आया था और उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होगई थी। इसको लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। और पोस्टमार्टम की मांग की थी। लेकिन ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम के ही दामाद का दफीना कर दिया। नईमुद्दीन के परिजनों की शिकायत पर पूरे 40 दिन बाद डीएम के आदेश पर बुधवार को नईमुद्दीन की कब्र खोद कर नईमुद्दीन के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी में रहने वाली सकीना ने डीएम वीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उनके बेटे की हत्या उसके ससुराल वालों ने ही की है और उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। नईमुद्दीन की मां एसपी कार्यालय भी पहुंची और आप बीती बताई जिसके बाद एसएसपी ने थाना ब्रह्मपुरी को पोस्टमार्टम के लिए निर्देश दिए। पूरे 40 दिन बाद कब्र खोदकर नईमुद्दीन की लाश को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एसएसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।