

रोहटा थाना क्षेत्र के सिसौला खुर्द के पास स्थित भोला झाल के आगे शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां शराब के नशे में धुत किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली समेत गंगनहर की राइट टिकरी माइनर में गिर गया। मौके पर मौजूद राहगीरों की ने किसान की जान बचाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम जेसीबी की मदद से डूबे हुए ट्रैक्टर को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया।