

मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और वर्तमान सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर मांग की थी। नितिन गडकरी की ओर से पत्र भेजकर बताया गया है कि डीपीआर का काम शुरू कर दिया गया है। मेरठ से गुजर रहे दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 को छह लेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसे छह लेन बनाने के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अरुण गोविल को पत्र लिखकर दी है। इसके साथ ही एनएच-58 पर घाट रोड व भोला रोड पर ओवरब्रिज को भी केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दे दी।