

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर चल रहे चार दिवसीय, 15 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का शुक्रवार शुभारंभ हुआ प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता से पहले प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर टीमों का हौसला बढ़ाया। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह अनुसार पहला मुकाबला एसडी सदर टीम एवं शिवाया एकादश टीम संग खेला गया रोमांचक खेले गए मुकाबले में एसडी सदर टीम ने शिवाया एकादशी टीम को 4-2 से पराजित कर जीत हासिल की। विजेता टीम की ओर से राघव ,कार्तिक यादव, अवनीश, लक्की शर्मा ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। जबकि शिवाया एकादशी टीम की ओर से सोनू ,आतिफ ने अपनी टीम के लिए गोल किए । वहीं प्रतियोगिता का अन्य दूसरा मुकाबला जूनियर यंग्स टीम एवं 7 स्टार टीम के संग खेला गया। इस कड़े मुकाबले मैच में जूनियर यंग्स टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। मैच के 55वें मिनट में जूनियर यंग्स टीम के खिलाड़ी यश कुमार ने पेनल्टी स्ट्रोक के द्वारा गोल कर निर्णायक जीत हासिल की। मैच के निर्णायक कौशल चौधरी व आकाश शर्मा रहे । इस दौरान उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, हरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे। जबकि प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले कल 3:30 बजे से खेले जाएंगे प्रतियोगिता के समापन पर विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।